मकराना नागौर, राजस्थान होली स्नेह मिलन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह राजस्थान स्वामी वैष्णव समाज महासभा का होली स्नेह मिलन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह 26 मार्च को रांदङ भवन मकराना में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान स्वामी वैष्णव समाज महासभा के पदाधिकारियों की रविवार को मकराना के एक निजी प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं की बैठक में यह प्रस्ताव लिया गया। जानकारी देते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर स्वामी ने बताया कि 2020 में हुए राजस्थान पंचायत व निकाय चुनाव में समाज के निर्वाचित 150 से अधिक प्रतिनिधियों का सम्मान, होली स्नेह मिलन व समाज में राजनैतिक जागरुकता लाने के उद्देश्य से मकराना के रांदङ भवन में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। महासभा के सचिव हनुमान लाल वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के दो दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही जिले के साथियों को लेकर एक स्वागत समिति का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता पूर्व तहसीलदार तिलोकचंद वैष्णव नागौर करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मदन दास चुंडासरिया करेंगे जब कि व्यवस्था समिति का दायित्व श्याम सुंदर स्वामी को दिया गया है। आज हुई बैठक में आवास, भोजन, स्वागत व अन्य आवश्यक कार्य पर निर्णय किया गया। सेवा संघ डोली भूमि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय समन्वयक देवेश स्वामी मकराना ने बताया कि तहसील मुख्यालय पर आयोजित इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में ढाई हजार समाज बंधुओं के आने की संभावना है। बैठक में तहसील व जिला का लक्ष्य एक-एक हजार व प्रदेश के पांच सौ लोगों का लक्ष्य रखा गया। स्वामी ने बताया कि सुबह 9.00 से 11.00 तक तहसील स्तरीय डोली भूमि कानूनी सलाह के लिए एक सेमिनार रखी गई है जिसें एडवोकेट श्रवण दास खदाव संबोधित करेंगे। 11.30 से मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा। सभा स्थल पर ही भोजन की व्यवस्था रखी गई है। निवेदक श्यामसुंदर स्वामी मकराना व्यवस्था समिति अध्यक्ष बाबूलाल रामावत मनानी संयोजक विष्णु प्रकाश स्वामी मकराना सह संयोजक *Online Vaishnav - वैष्णव समाज ऐप * (25,000+ profiles* प्ले स्टोर से डाउनलोड करे ) Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.onlinevaishnav Follow US on our Social Network Facebook : https://www.facebook.com/OnlineVaishnav Instagram: https://www.instagram.com/online_vaishnav/ धन्यवाद Online Vaishnav
Uploded : 07:40 AM 14 Mar 2023