🌹🌹दिनांक 12/03/2023 रविवार को प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज जयपुर स्थित समाज भवन , मानसरोवर में *फाग उत्सव व होली मिलन समारोह* का आयोजन किया गया जिसमें *भजनों की प्रस्तुति के साथ में सभी समाज बंधुओं ने फूलों के साथ होली खेली मुख्य अतिथि श्री आनंदी लाल जी वैष्णव (RAS)ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत* की तथा भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। होली मिलन समारोह में संरक्षक डॉ एस एस वैष्णव, शंकर लाल जी, श्री राम गोपाल जी, श्री सूरज जी पाठक, श्री श्योजीराम जी वैष्णव व श्री प्रेमबिहारी जी, श्री बाबूलाल जी कश्यप, श्री रामजीलाल जी, अर्जुन वैष्णव जी, महावीर जी (DCM), गोपाल लाल जी, लोकेश लांबा जी, श्री चंद्रशेखर जी, श्री मोहनलाल जी वैष्णव चरणगढ़, श्री कमलेश जी, श्री अशोक स्वामी जी, श्री आर के वैष्णव,श्री नवल जी, श्री शत्रुघन जी, श्री रामवतार जी, डॉ आर पी शर्मा,श्री अमित जी, श्री जगदीश जी ठेकेदार, एडवोकेट श्री भूपेश जी,प्रांतीय महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सरोज शर्मा, युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष श्री विकास जी, श्री नवल जी लाल डूंगरी, वैष्णव समाज की महिलाए व पुरुष व बच्चे उपस्थित हुए। सभी ने भाई चारे व प्रेम एकता के पर्व होली को मिलजुल कर मनाया। *राजेश वैष्णव महासचिव* *प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज राज जयपुर* *Online Vaishnav - वैष्णव समाज ऐप * (25,000+ profiles* प्ले स्टोर से डाउनलोड करे ) https://play.google.com/store/apps/details?id=com.onlinevaishnav *Follow US on our Social Network* *Facebook* : https://www.facebook.com/OnlineVaishnav *Instagram*: https://www.instagram.com/online_vaishnav/ धन्यवाद Online Vaishnav
Uploded : 10:13 AM 14 Mar 2023