दिनांक 15 अगस्त 2024 को 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर प्रांतीय समाज भवन मानसरोवर जयपुर पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण प्रांतीय के संरक्षकगण डॉ डी डी नीमावत, डॉ एस एस वैष्णव, श्री आनंदीलाल जी वैष्णव, श्री ओंकार सिंह जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री मूलचंद जी स्वामी, श्री संजय नीमावत, श्री श्योजीलाल जी वैष्णव, श्री चेतन वैष्णव, श्री विकास वैष्णव, श्री राधारमण जी, श्री राजाराम जी,श्री शंकरलाल जी वैष्णव,श्री राजेश वैष्णव मूर्तिवाले, श्री हनुमान जी वैष्णव नांगल, श्री नवल नीमावात, श्री बाबूलाल कश्यप,श्री रामगोपाल जी वैष्णव, श्री रामजीलाल जी वैष्णव, श्री महावीर वैष्णव, श्री योगेश कौशिक,श्री गिरधारी जी वैष्णव जोधपुर, श्री रामस्वरूप जी वैष्णव ठेकेदार जी, श्रीमति चांदा देवी, श्री मति ऊषा कश्यप,श्रीमती अंजू, सुनीता जी, वीणा जी अन्य महिलाएं व पुर्व अध्यक्ष श्री महेशचंद्र जी वैष्णव,श्री लोकेश लांबा, श्री गिरिराज जी वैष्णव, श्री गोपाल लाल वैष्णव, डॉ आर पी शर्मा, श्री राजाराम जी वैष्णव, श्री सुरेश जी वैष्णव, श्री हनुमान जी दुर्गापुरा, श्री एस पी वैष्णव, श्री गौरीशंकर जी स्वामी, श्री विष्णु जी स्वामी,श्री अर्जुन वैष्णव, श्री राजेश वैष्णव, श्री बृजमोहन जी बरेड़ी वाले, श्री भीमसेन जी वैष्णव रामनगर, एडवोकेट भूपेश जी, जगदीश जी वैष्णव ठेकेदार जी, श्री लालचंद जी पुरानी बस्ती, श्री योगेश जी,श्री राधेश्याम जी वैष्णव,हॉस्टल के बच्चे व अन्य वैष्णव बंधुओ की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ किया गया। उपस्थित सभी बंधुओं को राष्ट्रगान के बाद लड्डू वितरित किए गए। इसके पश्चात हॉल में मंच पर श्री विष्णु भगवान की अर्चना कर सभी संरक्षको ने द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह शुरू किया। समारोह मे कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत समाज की बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत किए। समारोह के दौरान श्री शयोजीलाल जी वैष्णव, श्री बाबूलाल जी कश्यप, श्री शंकर लाल जी ने समाज की एकता व प्रांतीय के आगामी चुनाव व कार्यों के बारे में बताया। कूपन पर ड्रॉ निकाला गया जिसमे प्रथम श्री प्रकाश वैष्णव चाकसू वाले द्वितीय श्री नरेश वैष्णव मानसरोवर तृतीय श्री बाबूलाल कश्यप 🙏 श्री नरेश जी वैष्णव Optical Centre द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया श्री मनु हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से डॉ मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में। श्री राजाराम जी वैष्णव हलवाई ने प्रांतीय समाज भवन के लिए एक बड़ी भट्टी,2 भगोंने, ओर 2 परात देने की घोषणा की। प्रति वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रांतीय द्वारा समाज की सामुहिक गोठ की जाएगी भव्य स्तर पर। 🙏 प्रांतीय द्वारा मार्च/अप्रैल 2025 मे एक भव्य स्तर पर सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समारोह समाप्त कर विशाल सामुहिक गोठ सावन के मौसम में बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद के साथ सादा चूरमा,बेसन चूरमा,2 बाटी, दाल,कड़ी, मिर्ची,चावल, पापड के साथ शुरू की। बारिश के मौसम में भी समाज बंधुओ ने गोठ मे आने के लिए अपार उत्साह था जयपुर व आस पास से भी वैष्णव बंधुओ का गोठ के लिए मेला सा लगा हुआ था। पूरा हॉल भरा हुआ था पंगत प्रसादी के कारण पूरे हॉल में हुजूम उमड़ा रहा था। रात्रि 9.30 बजे तक भी लोग गोठ मे आने को तैयार थे। इस विशाल गोठ मे बाबा भोलेनाथ की कृपा से समाज के लगभग 2400 वैष्णव बंधुओ ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। वो कहते हैं कि अच्छी सोच के साथ किए गए कार्य को सदैव भगवान का आशिर्वाद प्राप्त होता हैं ओर कार्य में सफलता मिलती है। राजेश वैष्णव महासचिव प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज राज जयपुर *Online Vaishnav - वैष्णव समाज ऐप* (*25,000+ profiles* *प्ले स्टोर से डाउनलोड करे* ) *Link:* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.onlinevaishnav *Follow US on our Social Network* Facebook : https://www.facebook.com/OnlineVaishnav Instagram: https://www.instagram.com/online_vaishnav धन्यवाद ऑनलाइन वैष्णव टीम
Uploded : 10:36 PM 16 Aug 2024