All News

  • जयपुर : होली मिलन समारोह व फागोत्सव

    💐 प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज राज जयपुर💐 🌹 होली मिलन समारोह व फागोत्सव भव्यता से सम्पन्न हुआ🌹 रविवार दिनांक 7/4/2024 को प्रांतीय समाज भवन मानसरोवर जयपुर पर वैष्णव समाज बंधुओ की उपस्थिति व सहयोग से श्याम बाबा के सुन्दर भजनों व फूलो तथा गुलाल के साथ संगीतमय फागोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर खाटूश्याम बाबा के मधुर भजनों से की गई। 🌹 महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती लीना शर्मा ने वैष्णव ब्राह्मण समाज की महिलाओ के साथ फागोत्सव पर संगीतमय धुनों पर डांस व गीत गाकर जोरदार अंदाज में शुरुआत की। 🙏 महिला प्रकोष्ठ मे श्रीमति लीना शर्मा, श्रीमती सुनीता वैष्णव,श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती रिंकू शर्मा, श्रीमती सूरज शर्मा, कु पूजा वैष्णव, कु वृतिका वैष्णव व अन्य महिलाओ ने अपने डांस की फागोत्सव के अवसर पर प्रस्तुति प्रदान की। साथ श्रीमती सुनीता वैष्णव ने फागोत्सव के गीत भी गाकर प्रस्तुति प्रदान की। फागोत्सव के इस अवसर पर पुरुष भी पीछे नहीं रहे और महेशचंद्र जी वैष्णव, रामजीलाल जी वैष्णव,मूलचंद जी वैष्णव,नानूराम जी वैष्णव, बाबूलाल जी कश्यप, चंदशेखर जी स्वामी, राजेश वैष्णव मूर्तिवाले, रामावतार वैष्णव मेदरकंला, श्री आनंदीलाल जी वैष्णव, नवल नीमावत, हनुमान जी वैष्णव, शंकरलाल जी वैष्णव, अर्जुन जी वैष्णव, महावीर जी वैष्णव, राजेश वैष्णव व अन्य बहुत से वैष्णव बंधुओं ने खाटूश्याम बाबा के भजनों पर नाच गाकर फागोत्सव का आनन्द लिया। 🙏 फागोत्सव के बाद इस शुभ अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती लीना शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महिलाओ को शपथ आदरणीय श्री आनंदीलाल जी वैष्णव व भाजपा की श्रीमती निमिषा जी से शपथ ग्रहण कराई। महिला प्रकोष्ठ की कार्यकरिणी में श्रीमती सुनीता वैष्णव, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती सूरज शर्मा, श्रीमती रिंकू शर्मा ने शपथ ग्रहण की। 🙏 इसके आगामी 16 जून 2024 गंगा दशमी पर प्रांतीय द्वारा किए जाने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु उपस्थित समाज बंधुओं ने लगभग 4 लाख रुपए की घोषणा हुई साथ कुछ समाज बंधुओं ने सममेलन हेतु वधु को कन्यादान स्वरूप कुछ सामान देने की घोषणा भी हुई। 🤜 युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री विकास वैष्णव अपनी युवा टीम के साथ टोंक से आयोजन में शामिल हुए। 🌹 जोड़ा समिति अध्यक्ष श्री नानुराम जी वैष्णव व श्री ताराचंद स्वामी गोविंदपुरा ने बताया कि कुछ जोड़ो से बात हो गई है और जल्दी ही उनका रजिस्ट्रेशन कर सामुहिक विवाह सम्मेलन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। सामुहिक विवाह सम्मेलन भव्यता के साथ गोविंदपुरा जयपुर में आयोजित किया जाएगा। 🙏 कार्यक्रम में प्रांतीय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक डॉ एस एस वैष्णव, श्री प्रभुदयाल जी, श्री धनसुख जी, संजय नीमावत जी,सूरज जी पाठक, एडवोकेट राजेश कुमार शर्मा,एडवोकेट पुरुषोत्तम जी, हनुमान जी मालपुरा, गौरीशंकर जी स्वामी, श्योजीराम जी, योगेश कौशिक जी, कैलाश जी नांगल, महावीर जी डी सी एम, अभिषेक वैष्णव, श्री विष्णु स्वामी गोविंदपुरा, जगदीश जी वैष्णव ठेकेदार, जगदीश निम्बी, उमेश जी वैष्णव, हनुमान जी धोली, विनोद जी नांगल, हेमराज जी वैष्णव, के के शर्मा मानसरोवर, लोकेश जी लांबा, शत्रुघ्न जी वैष्णव आदि वैष्णव बंधु, छात्रावास के 35 छात्र व लगभग 80 महिलाए उपस्थित हुई। 🌹 अन्त में लगभग 250 वैष्णव बंधुओ ने स्वादिष्ट भोजन चूरमा दाल बाटी का आनंद लिया 🙏 आपका 🙏 राजेश वैष्णव महासचिव प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज राज जयपुर Online Vaishnav - वैष्णव समाज ऐप (25,000+ profiles* प्ले स्टोर से डाउनलोड करे ) Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.onlinevaishnav Follow US on our Social Network Facebook : https://www.facebook.com/OnlineVaishnav Instagram: https://www.instagram.com/online_vaishnav

    Uploded : 08:12 AM 09 Apr 2024

Trending News

  • वैष्णव समाज की कुलदेवी

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Uploded : Jaipur

    Read More
  • श्री बलानंदाचार्य जयंती समारोह 10 जुला

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • नवल निमावत ने किया 8 लाख रूपए का किराया

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Uploded : Jaipur

    Read More
  • 51 हजार रूपये की दी सहायता राशि....

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • हमारे देवदूत......

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Jaipur Vaishnav Samaj Cricket T20-2022

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • डीग्गी मालपुरा (टोंक)

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • जयपुर : समाज भवन , मानसरोवर में फाग उत्स

    Uploded : Jaipur

    Read More