श्री वैष्णव सोश्यल ग्रुप के सौजन्य से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न 230 नागरिकों का हुआ परीक्षण जावद । गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा श्री वैष्णव ग्रुप नीमच के सौजन्य से समता विद्यापीठ जावद में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर संम्पन्न हुआ। रविवार को जावद में गोमाबाई नेत्रालय के डॉक्टरों को टीम द्वारा श्री वैष्णव सोश्यल ग्रुप के सौजन्य से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 230 लोगो के आखों की जांच की गई जिसमें 70 मरीजो को ऑपरेशन योग्य पाया गया। जिनका 30 व 31 जनवरी को गोमाबाई हॉस्पिटल नीमच में निःशुल्क इलाज व मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। इस अवसर पर वैष्णव सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष युगलकिशोर बैरागी, जीवनदास बैरागी, पुरुषोत्तम बैरागी, बबलु बैरागी, पप्पूदास बैरागी, पवन बैरागी, देवेंद्र बैरागी, फूलचंद बैरागी, संजय बैरागी, योगेश वैष्णव, पवन वैष्णव, गोपाल बैरागी, राजेश बैरागी, मुकेश बैरागी, मयंक बैरागी सहित क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे। शिविर में विशेष रूप से समता स्कूल के संचालक अजीत कांठेड़ व एसडीओपी नरेन्द्रसिंह सोलंकी, जिला प्रेस क्लब के सह सचिव दिलीप सखलेचा व दीपेश जोशी, जावद प्रेस क्लब के अध्यक्ष महावीर चोपड़ा, जिला प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप बांगड़, जावद प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश न्याति, अशोक पाटनी व प्रवक्ता नारायण सोमानी उपस्थित थे। अंत मे कोमलदास बैरागी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Uploded : 07:53 PM 28 Jan 2018