राजेश्री महंत रामसुंदर दास (संरक्षक छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा एवं मठाधीश दूधाधारी मठ रायपुर) की सहमति से श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा) राकेश दास वैष्णव (प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा) के द्वारा प्रतुल कुमार वैष्णव को छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व प्रदान किया गया। उनकी नियुक्ति जिला जांजगीर-चांपा में आयोजित छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन में प्रदेश भर से आए वैष्णव समाज के लोगों की सहमति के आधार पर की गई। महाधिवेशन में समस्त छत्तीसगढ़ से पधारे समाज के लोगों एवं महंत सर्वेश्वर दास ( मठाधीश डभरा मठ) महंत गिरिराज दास (मठाधीश राम जानकी मंदिर अकलतरा) चुन्नीलाल साहू विधायक अकलतरा की उपस्थिती में महंत रामसुंदरदास ने प्रतुल कुमार वैष्णव को नियुक्ति पत्र प्रदान किया । उनकी नियुक्ति पर सुरेन्द्र बैरागी ( कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा), नंद किशोर वैष्णव, सनत वैष्णव, उमाशंकर वैष्णव, प्रणव दास वैष्णव, संतोष वैष्णव, वैभव वैष्णव, आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।
Uploded : 05:31 PM 26 Feb 2018