जय सीयाराम जी सा बडी प्रसन्नता के साथ सूचित किया जाता कि श्री वैष्णव ब्राह्मण समाज समिति कुम्हेर की मासिक बैठक दिनांक 05मार्च 2019 को हनुमान जी के मंदिर में हुई जिसमें पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।सामुहिक विवाह सम्मेलन में समिति द्वारा दिए गए कन्या दान का आय व्यय का विवरण दिया।सभी दान दाताओं करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया गया। दिनांक 17 मार्च 2019 को होली मिलन समारोह का आयोजन लक्ष्मी रिसोर्ट बाबैन रोड पर करने का फैसला किया गया।समाज भवन के बारे में इसी समारोह में निर्णय लेने की सहमति जताई। बैठक की अध्यक्षता भूदेव जी वैष्णव गुदावली बालो ने की। सन्चालन समिति के अध्यक्ष के जी स्वामी ने किया ।सभी को अपनी पहचान बनाने के लिए वैष्णव भविष्य में सभी जगह लिखने बोलने के लिए कहा। इस बैठक में हरीश जी वैष्णव दिनेश जी वैष्णव रमेश जी वैष्णव सुनील जी वैष्णव राधे लाल जी वैष्णव रबी जी वैष्णव इन्दू रबी जी वैष्णव कुम्हेर छोटू जी वैष्णव नेशनल जी वैष्णव अर्जुन जी वैष्णव तालफरा हेतराम जी वैष्णव अभोर्रा आदि मौजूद थे
Uploded : 07:55 AM 06 Mar 2019