श्री महन्त मेवाड़ महामणडेलेशवर राम चन्द्र दास जी वैष्णव समाज के महन्ताई के रजत जयंती समारोह दिनांक 28 व 29.04.2018 दो दिवसीय समारोह श्री मीठा राम जी के मन्दिर पचंमुखी हनुमानजी मन्दिर में कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया जीसमे भारत वर्ष के 300 साधु-सन्तों महन्तो मठाधीशो महामणडेलेशवर मण्डलेशवरो व वैष्णव समाज के सैकडो समाज जन एवं शहर के सैकड़ो भक्त जनो ने भाग लेकर श्री महन्त मेवाड़ महामणडेलेशवर राम चन्द्र दास जी हर्षिता दास एवं नौनीधी दास जी को शाॅल एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया । प्रसादी कार्यक्रम के बाद श्री महन्त मेवाड़ महामणडेलेशवर राम चन्द्र दास जी द्वारा आगन्तुकों को ससम्मान भेंट प्रदान की गई।
Uploded : 04:29 PM 29 Apr 2018