वैष्णव ब्राह्मण समाज की संभाग स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्थानीय विधायक श्री गोपीचन्द मीणा द्वारा सन राइज स्कूल आसपुर में किया गया उदघाटन सत्र में समाज की सभी बैठको के प्रमुख महंत व अध्यक्षो की गरिमा मय उपस्थिति ने युवाओं व आयोजको का हौसला बढ़ाया संभाग स्तरीय इस आयोजन में बाँसवाड़ा , डूंगरपुर , सलूम्बर , चित्तोड़ अहमदाबाद आदि अन्य कई जिलों से टीमो ने हिस्सा लिया वागड़ क्षेत्र में युवाओं के इस अनूठे आयोजन की नीव अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (चतुः)संप्रदाय सेवा संघ मुंबई तत्वाधान में जिला शाखा बाँसवाड़ा डूंगरपुर द्वारा रखी गई थी ।
Uploded : 10:43 PM 05 Jan 2019