आज दिनांक 15 मार्च 2019 को श्री वैष्णव ब्राह्मण समाज समिति बयाना का होली स्नेह मिलन समारोह आर्यभट्ट आई टी आई रानी का बाग में धूमधाम से मनाया गया। पूरी बयाना तहसील व पूरे जिले से वैष्णव बन्धुओं की उपस्थिति दर्ज थी सभी वक्ताओं ने समाज की एकता सकारात्मक कार्यों पर जोर दिया किसी भी तरह की नकारात्मक बातचीत नहीं हुई। सभी बयाना समाज ने सभी की उपस्थिति में माननीय बृजेश जी वैष्णव को पुनः तहसील अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित कर दिया। सभी तालियों की गड़बड़ाहट के साथ समर्थन किया। अन्त में स्वरुचि भोज प्राप्त हुआ। सभी एक दूसरे को अभिवादन करते हुए विदा हुए।
Uploded : 12:23 PM 16 Mar 2019