वैष्णव प्रकाशन समिति के प्रधान संपादक एवं समाज के मूर्धन्य विद्वान श्री शालीगराम वैष्णव को 26 जनवरी, 2018 को चेन्नई में Global Economic Progress & Research Association, New Delhi द्वारा 'भारत रत्न मदर टेरेसा स्वर्ण पदक पुरस्कार' से अलंकृत किया किया। यह पुरस्कार आपको माननीय न्यायमूर्ति के.स्वामी. दुरई (न्यायाधीश, मद्रास उच्च न्यायालय; राज्य मानवाधिकार आयोग) एवं माननीय डॉ. आर.वेलू. (आई.ए. एस., पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री; रेलवे, भारत सरकार) तथा माननीय डॉ. पी.मन्नार जवाहर (पूर्व उप कुलपति, अन्ना यूनिवर्सिटी) द्वारा दिया गया। यह पुरस्कार आपको 'मशरूम के क्षेत्र में अनुसंधान में विशेष योगदान के द्वारा राष्ट्रीय विकास' हेतु दिया गया। आप श्री विगत 40 वर्षों से मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में कार्यरत हैं। देश-विदेश के कई शोधकर्ता समय समय पर आपसे मदद लेते रहते हैं। आप विगत 30 वर्षों से मशरूम ग्रोवर सोसायटी ऑफ राजस्थान के संस्थापक सचिव हैं। आप श्री विगत 25 वर्षों से चतुः सम्प्रदायी बावन द्वारा गोत्रीय वैष्णवों के इतिहास के संकलन व सृजन में तन-मन और धन से जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र में आप द्वारा अद्वितीय व अप्रतिम जानकारियों का संकलन किया गया है। "Shree Vaishnav" मोबाइल एप्प आपके ही दिशा निर्देश में बनी गयी हैं।
Uploded : 09:22 AM 09 Feb 2018