जोधपुर। राजस्थान मीडिया एक्शन फ़ोरम के जोधपुर संभागीय अध्यक्ष के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम डी रामावत को वैष्णव समाज के अग्रिम संगठनों, सामाजिक/राजनैतिक क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले विभिन्न ऑर्गनाइज़ेशनस व मीडिया क्षेत्र से सम्बद्ध अनेक प्रबुद्धजनों ने बधाई दी हैं। ज्ञातव्य रहें, पत्रकार रामावत विगत करीब 30 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में हैं एवं वर्तमान में प्रमुख राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दैनिक समाचार पत्रों में सेवाएं दे रहे हैं। राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम एक वैचारिक क्रान्ति मंच हैं जो समय-समय पर देश के विभिन्न भागों में कार्यशालाओं/परिचर्चाओं व साहित्यिक संगोष्ठियों का आयोजन कर रचनात्मक/सृजनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से मौजूदा दौर में मीडियाकर्मियों को दायित्व निर्वहन में आ रही समस्याओं को चिन्हित कर निस्तारण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट करता रहता हैं। संभागीय अध्यक्ष के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर रामावत का भव्य अभिनन्दन किया गया।
Uploded : 01:40 PM 31 Aug 2020