प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन जिला भरतपुर राजस्थान में दिनांक 10 02 2019 को उल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ आज के मुख्य अतिथि भूतपूर्व जिला अध्यक्ष बृजलाल जी वैष्णव थे मन्च पर शिवचरन जी वैष्णव एडवोकेट राजेश जी वैष्णव जिला कृषि अधिकारी प्रिन्सिपल नरेंद्र जी वैष्णव आदि के अलावा श्री वैष्णव ब्राह्मण समाज समिति कुम्हेर के अध्यक्ष श्री के जी स्वामी के साथ सभी तहसील अध्यक्ष मन्च पर उपस्थित थे। इस विवाह समारोह में छह जोडौ का विवाह वैदिक मन्त्रोन्चार के साथ पूरी विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। सभी को पूरे समाज ने सभी सामान उपहार के साथ दिया साथ में भरपूर मात्रा में नकद राशि प्रदान की प्रसादी स्वरूचि पूर्ण रूप से सभी ने प्राप्त की। समाज में उत्साह का वातावरण बन गया है अब आगे आयोजन करने में मदद मिलेगी।
Uploded : 09:08 PM 10 Feb 2019