आज दिनांक 23.02.2019शनिवार को प्रात 11बजे श्री नौनिधि सेवा संस्थान एवं माताराम अन्न क्षैत्र केतत्वाधान में मीठाराम जी का मन्दिर रावजी का हाटा उदयपुर में जगदगुरू रामानंदाचार्य श्री हंस देवाचार्य जी महाराज का लखनऊ जाते समय सड़क हादसे में निधन होने सेअखिल ब्रह्मांड नायक राघवेंद्र सरकार उनकी आत्मा को अपनेचरणों में स्थान प्रदान करने एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए श्री 1008 महन्त महामण्डलेशवर रामचन्द्र दास जी खाकी की अध्यक्षता में शोकसभा एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा का संयोजन महन्त हर्षिता दास द्वारा किया गया ।महन्त हर्षिता दास द्वारा जगदगुरू रामानंदाचार्य श्री हंस देवाचार्य जी महाराज केजीवनी एवं अयोध्याा मे राम मंदिर के निर्माण कार्य के प्रति जुडाव , रामानन्द सम्प्रदाय के लिए किए कार्यो के समबन्ध में जानकारी दी गई ।तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखा जाकर दिवंगत आत्मा की तस्वीर पर माला व पुष्पाजंलि अर्पित किए गए । उक्त सभा में संतमहंतो एवं सनातन् धर्म प्रेमी एवं वैष्णव जन बडी संख्या में उपस्थित रहे।
Uploded : 10:30 PM 23 Feb 2019