कल बसंत पंचमी के अवसर पर बिलासपुर इकाई छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा की पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित हुआ ।सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्षा महोदया श्रीमति अन्नपूर्णा जी छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा,श्री सुरेन्द्र बैरागी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। जिसमे प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया । बिलासपुर मंडल के अध्यक्ष द्वारा श्री मति अन्नपूर्णा जी ,कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र बैरागी जी का स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर इकाई के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही साथ ही जिला व ब्लाक स्तर के वैष्णव बंधु भी उपस्थित रहे । बिलासपुर के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार वैष्णव जी,उपाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला वैष्णव जी,सचिव गोविंद वैष्णव जी,कोषाध्यक्ष श्री छत्तरदास बैरागी जी,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष श्री लोकेश वैष्णव जी,प्रचार प्रसार प्रमुख श्री मंजू वैष्णव जी,राजेन्द्र वैष्णव जी,पुर्व अध्यक्ष श्री बी,के वैष्णव जी,रायगढ़ घराने के प्रसिद्ध तबला वादक श्री सुनील वैष्णव, डाकेस्वर वैष्णव, श्री पन्ना दास जी,नंदकिशोर वैष्णव,युगल किशोर वैष्णव, विमल वैष्णव,विजय वैष्णव,अमर वैष्णव जी,मनीष वैष्णव जी,राकेश वैष्णव,अजय वैष्णव,अश्वनी वैष्णव,मधुसूदन वैष्णव,कृष्ण कुमार वैष्णव,तिलकदास वैष्णव,आशा बैरागी शरद वैष्णव,लखन दास वैष्णव,उषा वैष्णव ,अभिषेक वैष्णव,चंद्रिका वैष्णव,प्रभा वैष्णव,राजकुमारी वैष्णव श्रद्धा वैष्णव वर्तिका वैष्णव,प्रीति वैष्णव,शिवानी वैष्णव ,जानकी वैष्णव जी और पूरे जिले के वैष्णव बंधु उपस्थित रहे ।
Uploded : 01:27 PM 11 Feb 2019