कोटा वैष्णव बेरगी समाज कोटा के समाज बन्धुओ ने वैष्णव ब्राम्हण सेवा संस्था कोटा के अध्य्क्ष श्री सुनील जी एव छात्रावास अध्य्क्ष श्री सत्यनाराय जी वैष्णव के नेतृत्व में कल 5 फरवरी 2018 को नगर विकास न्यास कोटा अध्य्क्ष श्री रामकुमार मेहता एव सचिव महोदय श्री आनंदीलाल जी वैष्णव को मांगपत्र एव ज्ञापन दिया की हमारे आचार्य जगदगुरु श्री रामानंदाचार्य जी के नाम से कोटा में कोई चोराहे , सामुदायिक भवन, रोड़ या आवासीय कालोनी का नाम हो एव केंद्र एव राज्य सरकार का नारा "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के नारे को आगे बढ़ाते हुए एव समाज की मांग पर बालिका छात्रावास हेतु लिए नये भूखंड के लिए मांगपत्र भी दिया सभी समाज बन्धुओ के सहयोग और समर्थन के लिए आभार धन्यवाद।
Uploded : 09:13 AM 06 Feb 2018