अद्वितीय यशस्वी वैष्णव श्रद्धांजलि समारोह दिनांक 05ः01ः2019 शनिवार को बसन्ती सेवा दास स्वामी स्मृति मन्च के तत्वावधान में श्री वैष्णव ब्राह्मण समाज समिति कुम्हेर ने 250 समाज बन्धुओं की उपस्थिति में भरतपुर रियासत के प्रथम शिक्षक पं सेवा दास जी स्वामी की चालीसवी पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में मनाया गया।पोषबडा का कार्यक्रम रखा गया।
सभी ने जगदगुरू रामानंदाचार्य जी की पावन जयन्ती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनायी गयी।
सभी ने समाज के रियासत काल के प्रथम शिक्षक पं सेवा दास जी स्वामी प्रथम सूबेदार मेजर पं किशोर सिंह जी वैष्णव प्रथम डाक्टर पं गिर्राज प्रसाद जी वैष्णव प्रथम स्वतंत्रता सेनानी पं हरी राम जी वैष्णव प्रथम पहलवान पूरनदास जी वैष्णव के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि अर्पित की उनके जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उनके परिजनों का मन्च पर स्थान देकर सम्मानित किया गया।
मन्च का सन्चालन तहसील अध्यक्ष आचार्य के जी स्वामी ने किया समारोह में मातृशक्ति ने आकर अपना आशीर्वाद दिया।
सभी भाईयों ने साल में होने वाले दो तीन आयोजनों को सराहा पूरे जिले में कुम्हेर तहसील अपने कार्यक्रमों के माध्यम से प्रथम स्थान पर चल रही है। अगले माह फरवरी में तहसील अध्यक्ष के जी स्वामी का कार्य काल पूरा हो रहा है उसके बाद होने वाले कार्यक्रम में नये अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी।
Uploded :
02:00 PM 12 Jan 2019