स्व.महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर में बैरागी राजवंश के राजा स्व.महंत घासीदास जी की नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी(गृहमंत्री,संस्कृति मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) के द्वारा किया गया व समाज के विभिन्न मांगों पर ज्ञापन दिया गया, उक्त आयोजन में छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव(प्रदेश अध्यक्ष),श्री राकेशदास वैष्णव(प्रदेश महासचिव),श्री सुरेंद्र बैरागी(प्रदेश कोषाध्यक्ष),श्री मंगलदास वैष्णव,श्री विजय वैष्णव(प्रदेश उपाध्यक्ष),श्री इन्द्रदास वैष्णव,श्री पन्नादास वैष्णव,श्री प्रकाशदास वैष्णव,श्रीमती कविता वैष्णव(प्रदेश उपाध्यक्ष महिला)श्री नारायण वैष्णव,श्री गजेंद्र वैष्णव,नंद किशोर वैष्णव उपस्थित रहे।
Uploded : 05:09 PM 09 Jun 2019