कल छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा द्वारा आयोजित "वैष्णव समाज की महत्ता" विषय पर संगोष्ठी एवं "प्रतिभा सम्मान समारोह" वृन्दावन हॉल, रायपुर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम श्री हरि विष्णु जी की पूजा व अर्चना की गई तत्पश्चात संगोष्ठी पर प्रबुद्धजनों द्वारा अपने अपने विचार रखे गए, उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से वैष्णवजन सम्मिलित हुए व प्रमुख वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।सम्मान समारोह में श्री शशिकुमार बैरागी जी,श्रीमती मंजुला वैष्णव जी,सुश्री श्रद्धा वैष्णव जी,श्री रुद्र कुमार वैष्णव जी,श्री सुमंत वैष्णव जी व श्री हीरामणि वैष्णव जी व "नो सिंगल यूज का" का प्रचार कर रहे श्री सुरेन्द्र बैरागी जी व श्रीमती आशा बैरागी जी का सम्मान किया गया । समस्त पदाधिकारीगण, युवा कार्यकर्तागण एवं भगवतभक्त वैष्णव जन का कोटिशः बधाई व आभार ।*
Uploded : 01:26 PM 11 Nov 2019