T.V.P.L.सीजन 4 टूर्नामेंट 30 दिसम्बर रविवार सुबह 7 से शाम 10 बजे तक सरस्वती क्रिकेट ग्राउंड पोचम्पली पर खेला जायेगा। जिसमें इस साल भी 4 टीमे होगी। टीमों के कैप्टन के नाम इस प्रकार है। 1.श्री देवेन्द्र (विक्की) 2.श्री सीताराम बैगम बाजार 3.श्री श्याम दास चवेला 4.श्री विष्णु लश्करी। जिस भी समाज बंधू को क्रिकेट खेलना है।वो अपनी मरजी से किसी भी कैप्टन के पास अपना नाम लिखा सकते है।(केप्टन अपनी मरजी से नाम ना लिखे खिलाड़ी से पूछ कर लिखे। खिलाड़ी की मरजी सरोपरि होगी) उसके बाद कैप्टनो से मेरा निवेदन है की 20 नोवेम्बर तक अपनी पूरी टीम की लिस्ट सेवा संघ को सोंपे। सेवा संघ खेल मंत्रियों से विचार करके टीमे फाईनल की जायेगी। और उसी दिन टीमों के नाम एव फॉम दिये जायेंगे। इस बार ख़र्चे को देखते हुये पर खिलाड़ी 2500 रुपये तक लिये जायेंगे।और फिर चार टीमे फाईनल होने के बाद 2 दिसम्बर रविवार की मीटिंग मे टिम ओनर एव स्पोन्सेरो की बोलियां लगाई जायेगी।जो भी समाज बंधू अपने मन पसंद की टीम लेना चाहते है।मीटिंग मे जरुर पधारे सा। Contact विष्णु जी रामावत 9032343557
Uploded : 09:43 AM 15 Nov 2018