वैष्णव समाज सप्त मंडल के अध्यक्ष श्री बंसी दास जी वैष्णव ने 50 बीघा बंजर जमीन में पपीते की खेती कर रचा इतिहास मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया के तहत रचा इतिहास पाली जिले के सोजत रोड ग्राम के पास स्थित कृषि फार्म को लीज पर ले कर की खेती राजस्थान में इतनी बड़ी संख्या में बंजर जमीन में पपीता की खेती पहली बार किसी किसान ने की है ।जो वैष्णव समाज के श्री बंसी दास जी वैष्णव है आपको बहुत बहुत बधाई | समस्त वैष्णव समाज को आप पर बहुत बहुत गर्व है |
Uploded : 09:27 PM 31 Oct 2018