वैष्णव समाज का राजस्थान की राजनीति मे दबदबा है यह फिर से साबित हुआ,श्री सांवलिया जी मंदिर मण्डल अध्यक्ष पद पर श्री कन्हैया दास जी की नियुक्ति से,पिछले दिनों वैष्णव सम्प्रदाय के निम्बार्क पीठ मे संघ प्रमुख मोहन जी भागवत ने श्री जी महाराज से राजनीतिक मंत्रणा की, यह माना जाता हे की राजस्थान की राजनीति मे वैष्णव सम्प्रदाय के निम्बार्क पीठ का खासा असर हे, हमारे वैष्णव समाज के लिए गौरव की बात, चाहे हमे माने या न माने पर राजस्थान की राजनीति मे वैष्णव समाज बडा ही महत्व रखता है ।
Uploded : 08:57 AM 06 Oct 2018