सवाई माधोपुर चलो सवाई माधोपुर चलो प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम 9 सितंबर 2018 रविवार (1)9 सितंबर प्रातः 8:00 बजे पंचमुखी हनुमान जी पर कलश यात्रा हेतु एकत्रित होना (2) 8:15 बजे ,प्रधान कलश ,ध्वज पूजन ,एवं विष्णु भगवान का पूजन , सभी पूजन भामाशाहों की खुली बोली द्वारा किए जाएंगे जिसमें 2100रुपए की प्रथम बोली समिति की होगी जिन भामाशाहों की बोली उच्चस्तरीय होगी उनको घोड़ी पर बिठाकर स सम्मान कार्य स्थल तक ले जाया जावेगा (3)9:15 बजे कलश यात्रा प्रस्थान कर लगभग 11 बजे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी (4)11:15 बजे मंच पर मुख्य अतिथि राजकुमार जी रिणवा मंत्री सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया विधायक राजकुमारी दिया कुमारी जी एवं समाज के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं आगंतु मेहमानों का स्वागत व उद्बोधन और समाज की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का सम्मान एवं अन्य कार्यक्रम 5, 12:00 बजे अल्पाहार 6, 2:00 बजे से साईं काल तक भोजन मंच संचालन बंटी जी खंडार पंकज जी जटवाड़ा जमुनालाल जी गंगापुर करेंगे समिति द्वारा वैकल्पिक निर्णय सर्वमान्य होगा | आप सभी महानुभावों से विनम्र प्रार्थना है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे |
Uploded : 01:29 PM 07 Sep 2018