दिनांक 12.11.2018सोमवार को श्री नरसिंहद्वारा,मीठाराम जी के मन्दिर उदयपुर में श्री नरसिंह भगवान के सम्मुख (छपपन भोग )अन्नकूट महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ईस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन का कार्यक्रम रखा गया ।ईस में सैकड़ो भक्तजन/दर्शनार्थी ने हिस्सा लिया। श्री 1008 महामणडलेशवर /पीठाधीश रामचन्द्र दास जी खाकी एव नौनिधि दास द्वारा आरती की गई। तत्पश्चात समस्त भक्त जनो/दर्शनार्थीयो ने परसाद गृहण किया।
Uploded : 01:53 PM 13 Nov 2018