श्री महन्त मेवाड़ महामणडेलेशवर राम चन्द्र दास जी (वैष्णव समाज )के महन्ताई के रजत जयंती समारोह वर्ष 2018 में एक दिवसीय कार्यकम के तहत समारोह दिनांक 26.06.2018 मंगलवार को आयोजित किया गया जिसमें महन्त हर्षिता दास द्वारा महन्ताई के फलस्वरूप भारत वर्ष 1000 साधु-सन्तों महन्तो मठाधीशो महामणडेलेशवर मण्डलेशवर एवं वैष्णव समाज जन एवं शहर के सैकड़ो भक्त जनो ने भाग लेकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री महन्त मेवाड़ महामणडेलेशवर राम चन्द्र दास जी एवं महन्ताई हर्षिता दास द्वारा पंच मुखी हनुमानजी के मंदिर में संस्था श्री नौनीधी सेवा संस्थान उदयपुर के तहत श्री माताराम अन्नक्षैत्र का उदघाटन किया गया जिसमें जरूरत मंदों को प्रतिदिन सुबह एवं शाम को निःशुल्क भोजन कराया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सैकडो भक्त जनो ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम समप
Uploded : 05:00 PM 26 Jun 2018