नौनिधी सेवा संस्थान मीठारामजी का मन्दिर उदयपुर की बैठक श्री महामणडलेशवर श्री राम चन्द्र दास जी वैष्णव की अध्यक्षता एवं महन्त हर्षिता दास महासचिव के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण कई निर्णय लिए गये । वैष्णव समाज जन को पुजा विधि संबधित जानकारी एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्था द्वारा दिनांक 22.07.2018 रविवार को मन्दिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम रखना आदि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय सव॔सहमति से लिए गए ।तत्पश्चात बैठक समापन की गई ।
Uploded : 06:48 PM 15 Jul 2018