???????? ------------------------------------- नसीराबाद क्षेत्र वैष्णव समाज की ओर से सोमवार को जगदगुरू रामानन्दाचार्य की जयन्ती बडे हर्ष व उल्लास से मनाई गई । जयन्ती के उपलक्ष मे वैष्णव समाज की ओर से शोभा यात्रा मोटरसाइकिलो के जुलूस के साथ निकाली गई , जो नसीराबाद के डिग्गी चोक से होकर शहीद स्मारक , फार्मजी चोक , हनुमान चोक , मोती चोक , पाँच बत्ती चोराहै , गांधी चोक से होकर नृसिंह मन्दिर पहुंची । सभी मोटरसाइकिलो पर समाज की पताका व गले मे केसरियां दुपट्टा था । जिस पर वैष्णव रामानन्दाचार्य का तिलक था । शोभा यात्रा नृसिंह मन्दिर पहुचने पर रामानन्दाचार्य की महाआरती की गई । उसके पश्चात प्रसाद वितरित किया गया । कार्यक्रम मे समाज के जगदीश वैष्णव व अशोक वैष्णव ने रामानन्दाचार्य की जीवनी व इतिहास के बारे मे जानकारी दी । कार्यक्रम मे विश्व हिन्दू परिषद ने भी भाग लिया । कार्यक्रम मे नसीराबाद क्षेत्र के ग्राम देरांठू , भटियाणी , लोहरवाडा , सनोद , दिलवाडा , दिलवाडी , गादेरी , रामसर , बलवन्ता , बेवन्जा , नान्दला , बुबानियां , बान्दरवाडा , बाघसुरी , चाट , लवेरा सहित कई गावों से आये समाज बन्धुओ ने भाग लिया । ---------------------------------------- वैष्णव बने अध्यक्ष ---------------------------------- रामानन्दाचार्य जयन्ती के पश्चात वैष्णव समाज नसीराबाद क्षेत्र की बैठक जगदीश वैष्णव गादेरी की अध्यक्षता मे रखी गई । बैठक मे पूर्व बैठक मे श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद की कार्यकारणी भंग कर नये चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया गया था । जिसमे अध्यक्ष कैलाश चन्द वैष्णव नान्दला ने अपनी कार्यकारणी सहित स्तीफा दे दिया था । सोमवार को आयोजित समाज की बैठक मे सर्वे सहमति से मुकेश वैष्णव देरांठू को श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद का अध्यक्ष बनाया गया । बैठक मे राधेश्याम वैष्णव दिलवाडा , जगदीश वैष्णव गादेरी , कैलाश वैष्णव नान्दला , पुखराज वैष्णव सनोद , रामजीलाल वैष्णव , दुर्गा प्रसाद वैष्णव , रामनिवास वैष्णव नसीराबाद , अशोक वैष्णव दिलवाडा , सुरेंद्र वैष्णव , ललित वैष्णव देरांठू , रघुवीर वैष्णव लवेरा , विष्णु वैष्णव लवेरा , रामेश्वर वैष्णव कोटडी , विष्णु वैष्णव बुबानियां , विनोद वैष्णव बुबानियां , सुरेश वैष्णव एडवोकेट बलवन्ता , सत्यनारायण वैष्णव भटियाणी , अजय कुमार वैष्णव , नन्दकिशोर वैष्णव , कमलेश वैष्णव , आजाद वैष्णव बान्दरवाडा , नवल वैष्णव कोटडी , कुशाल वैष्णव चाट , दिनेश वैष्णव बाघसुरी सहित कई समाज बन्धु बैठक मे उपस्थित थे ।
Uploded : 12:00 PM 09 Jan 2018