*वैष्णव विद्या मंदिर, चितौडगढ़* आज वैष्णव बैरागी समाज चितौड़गढ़ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रामानंदाचार्य जयंती का हिसाब समाज के समक्ष प्रस्तुत किया गया , जिसकी समाज के बन्धुओ ने सराहना की एवं आयोजन की सफलता की बधाई देकर,आभार जताया | इस अवसर पर सतखंडा मण्डल नाथू दास जी, गोपाल जी गिलूण्ड , राधेश्याम जी अमराना, ओम जी शम्भुपुरा , राधेश्याम जी केसर पुरा , बद्री लाल जी सतखंडा, श्याम जी सहनवा, रामेश्वर जी नरेला, भेरू दास जी गोपालपुरा , लादू दास जी सियालिया, मदन दास जी सुवानिया , गोपाल जी धोर्डिया, प्रेम दास जी ,( अध्यापक), सोहन दास जी विजयपुर, महावीर जी स्वरुपगंज , शकर दास जी औरडी, जगदीश जी जवासिया , राजू जी इंदौरा, रतन दास जी गिलूण्ड,अशोक जी निम्बाहेड़ा वैष्णव युवा संस्थान (संरक्षक) चितौडगढ़ , कल्याण जी , सुनील जी कैलाश जी गोपालनगर ,कैलाश जी नगरपालिका ,राजू जी अभयपुर , भंवर दास जी ( अध्यापक ),रतन जी ओछड़ी , कन्हैया जी घटियाव्ली आदि समाज बंधू उपस्थित थे | बैठक की अध्यक्षता मदन दास जी अभयपुर ने की | आभार ओमप्रकाश जी शम्भुपुरा ने जताया |
Uploded : 06:21 PM 13 Jan 2018