अखिल भारतीय विकाश परिषद आरम्भ से ही सम्पूर्ण वैष्णव समाज के लिये धर्मशालाओं के निर्माण मे अग्रसर रहा है, मुम्बई , पुष्कर , हरिद्वार और वर्तमान मे धर्मभूमी श्री कृष्ण नगरी वृंदावन मेँ विकाश परिषद के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र जी वैष्णव (शर्मा ) ने 20 फरवरी 2018 धर्मशाला के लिये भूमी क्रय करके समाज को समर्पित की । आज तारीख 18 जुलाई 2018 को विकाश परिषद के प्रतिनिधि एवम प्रमुख समाजसेवियों की उपस्थिति मेँ भूमी का विधिवत पूजन किया गया । भवन के अंडर ग्राउंड फ्लोर में वाहन पार्किंग , ग्राउंड फ्लोर में हॉल, ऐवम ऊपर की मंजिलो पर 24 कमरे बनाने का निर्णय किया गया , जिसके लिये समर्पित समाज बंधुओ द्वारा राशि की घोषणा हो चुकी है । सभी के शानदार प्रयासों से वृंदावन मेँ भी समाज को भवन समर्पित होगा ।
Uploded : 08:35 AM 19 Jul 2018