All News

  • बाँसवाड़ा* - जगतगुरू श्री रामानन्दाचार्य जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई

    ???????? *सेवा संघ के* ???? *अभुतपूर्व कार्यक्रम*???? ???? उम्बाडा-बाँसवाडा में सम्पन्र ???? ????रामानन्दाचार्य जयंती???? हर्षोउल्लास के साथ मनाई । *बाँसवाड़ा* - जगतगुरू श्री रामानन्दाचार्य जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य मे *अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण(चतुः)सम्प्रदाय सेवा संघ मुम्बई* के तत्वाधान में *वैष्णव सेवा संस्थान जिला बांसवाड़ा* द्वारा ग्राम *उम्बाड़ा में वैष्णव/बैरागी समाज का संभाग स्तरीय *खेलकूद एवं विराट कवि सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह* का आयोजन किया गया। ???????? कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य न्यायीक मजिस्ट्रेड एवं वरिष्ठ *सिविल न्यायाधीश श्री लक्ष्मीकान्त जी वैष्णव* नाथद्वारा एवं अध्यक्षता भाजपा के जिला मंत्री एवं वैष्णव सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष व सेवा संघ के जीला प्रभारी *श्री्नरेन्द्र दास वैष्णव*, विशिष्ठ अतिथि सेवा संघ के प्रवक्ता *श्रीराजेन्द्र वैष्णव*, मिडिया प्रभारी *श्रीकुलदीप गृहस्थी* , सेवा संघ के जिला अध्यक्ष *श्रीमोहनदास जी वैष्णव* व समाज के माननीय महन्तो ने की। मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीकान्त वैष्णव ने अपने उदबोधन मे कहा कि सम्पूर्ण विश्व को भक्ति का मार्ग बताने वाले जगतगुरू श्री रामानन्दार्य जो कि वैष्णव व बैरागीयो के आराध्य है। जिन्होने भक्ति के मार्ग को जन-जन तक पहुचाया व धर्म के माध्यम से वसुदेव कुटुम्बकम का मंत्र दिया। हमे अभिमान व गर्व होना चाहिए कि हम ऐसी संस्कृति के पुरोधा है जो सबको साथ मे लेकर चलने की प्रेरणा देता है। ???????? पूर्व संध्या में शानदार *कवि सम्मेलन* का आयोजन हुआ। जिसमे समाज के कवि ???????? प्रमोद रामावत नीमच , मदन वैष्णव प्रताप गढ़ , डॉ ओम बैरागी उज्जैन , डॉ शारदा श्री उज्जैन , दशरत बैरागी कान खेड़ी , मनोहर भांग घोटा प्रतापगढ़ , राजेंद्र वैष्णव प्रताप गढ़ , सुनील वैष्णव पिपलिया मंडी , मोहनदास वैष्णव बाँसवाड़ा , रमेश बैरागी मूंगाणा ???????? संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता:- का शुम्भारम्भ *श्री सौरभ जी स्वामी (IAS) SDM पीपलखुँट* के शुभहस्त से हुआ । *बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता* मे एस.एस.वी सराड़ा विजेता व सृजन खोड़न की टीम उप विजेता रही। वही पर *क्रिकेट प्रतीयोगीता* मे बांसवाड़ा नगर की टीम विजेता एवं सेमारी की टीम उप विजेता रही। राष्ट्रीय खेल *कबड्डी प्रतीयौगीता*मे बालावाडा विजेता व एस.एस.वी. सराड़ा उप विजेता रही। *100 मी. दौड़ प्रतीयौगीता*महिला वर्ग में अंजली बैरागी पुत्री भरत सियापुर प्रथम, शेली वैष्णव पुत्री ललीत वैष्णव उम्बाड़ा द्वितीय एवं पुरूष वर्ग मे वैभव वैष्णव पुत्र श्री मनोहर दास आसपुर प्रथम, प्रिन्स पुत्र हरिदास वैष्णव चैपासा द्वितीय स्थान पर रहें। दौड़ 15 वर्ष से उपर वर्ग में विकास पुत्र ओमप्रकाश वैष्णव उदयपुर प्रथम, रिचिक पुत्र राजेन्द्र वैष्णव पादड़ी बड़ी द्वितीय रहें। ???????? इस अवसर पर *राजकीय सेवा मे चयनित* होने वाले समाज बन्धुओ को भी सम्मानित किया गया। जिसमे विरेन्द्र कुमार वैष्णव, चन्द्रकान्त वैष्णव , भानु वैष्णव , मेघा वैष्णव , विनोद वैष्णव, पवन कुमार , भगवती दास वैष्णव , नितेष वैष्णव , राहुल वैष्णव , रोनक वैष्णव , कविता वैष्णव , हर्शद दिवाकर , गुंजन दिवाकर , पुनित वैष्णव , प्रियंका वैष्णव, कार्तिक वैष्णव , प्रिया वैष्णव , उत्तम बैरागी , साथ ही *नगर परिषद् बांसवाड़ा में पार्षद* बनने पर *श्री राघव वैष्णव* , एन.डी.ए. ऐयर फाॅर्स मे चयनित होने पर *श्री यतिन वैष्णव* , राज्यपाल पुरस्कार के लिए *श्री विजय कृष्ण वैष्णव* को सम्मानित किया गया। ???????? सेवा संघ के जिला अध्यक्ष *श्री मोहनदास जी वैष्णव ने संभाग स्तरीय इस आयोजन मे तन-मन-धन से सहयोग करने वाले समाज बंधुओ और बैठक भुवासा और ग्रांम उम्बाड़ा व श्री नरेन्द्र जी , संयोजक मनोज वैष्णव , अरविन्द वैष्णव , लक्ष्मण दास वैष्णव सतीश भण्डारी के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का *संचालन श्री शिवदास फलावरा* ने किया। ????विनीत???? *राजेन्द्र वैष्णव* प्रवक्ता सेवा संघ मो.9887707878 ????????????????????????????????

    Uploded : 01:04 PM 09 Jan 2018

Trending News

  • वैष्णव समाज की कुलदेवी

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Uploded : Jaipur

    Read More
  • श्री बलानंदाचार्य जयंती समारोह 10 जुला

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • नवल निमावत ने किया 8 लाख रूपए का किराया

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Uploded : Jaipur

    Read More
  • 51 हजार रूपये की दी सहायता राशि....

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • हमारे देवदूत......

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Jaipur Vaishnav Samaj Cricket T20-2022

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • डीग्गी मालपुरा (टोंक)

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • भूपेंद्र वैष्णव का RAS -2021 में 80वीं रैंक

    Uploded : Jaipur

    Read More