संपादक महोदय जी आज दिनांक 15-7-2018 को प्रात: 11 बजे श्री नौनिधि सेवा संस्थान उदयपुर की प्रथम बैठक श्री मीठाराम जी मंदिर में श्री महंत मेवाड़महामंडलेश्वर श्री रामचंद्र दास जी की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें संस्था पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा अध्यक्ष महोदय श्री महंत रामचंद्र दास जी एवं महासचिव महोदया महंत हर्षिता दास जी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया, संस्था द्वारा सहकारी बैंक में संस्था का खाता खोलने, पेन कार्ड एवं टीन कार्ड बनाने , नये सदस्य बनाने एवं दिनांक 22 - 07 -2018 रविवार को मंदिर परिसर में पौधारोपण किए जाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया महासचिव महंत हर्षिता दास 9602904242
Uploded : 09:47 PM 15 Jul 2018