आज राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में हमारे वैष्णव समाज के दानवीर राजा दिग्विजय दास जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजा दिग्विजय दास जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर याद किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से छग श्री वैष्णव महासभा की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती अन्नपुर्णा पन्नादास वैष्णव,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बैरागी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र दास वैष्णव,श्री महेंद्र वैष्णव, श्री प्रणब दास वैष्णव,श्री प्रतुल वैष्णव,श्री नंद किशोर वैष्णव,श्री दिनेश वैष्णव,श्री महेंद्र वैष्णव,श्री वैभव वैष्णव,श्री नीलेश वैष्णव डोंगरगढ़, श्री नीलेश वैष्णव,श्री प्रशांत वैष्णव,श्री आदित्य वैष्णव , श्री युगलकिशोर वैष्णव,मणि वैष्णव व अन्य वैष्णवजन उपस्थित रहे।।
Uploded : 08:30 PM 22 Jan 2018