जय सिया राम आज ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि वैष्णव समाज की चतुःसम्प्रदाय की महिलाओं के लिए एक राष्ट्रीय संगठन की आज 15/8/2018को घोषणा करी गयी है ।जिसमें केवल महिलाएँ ही भागदारी निभाएंगी और पूरा दारोमदार केवल महिलाओं का ही होगा ।महिलाएँ ही पदाधिकारी होगी ।महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए इस संगठन के नियम व कानून बनाएं गये है ।ये महिला मोर्चा अपने आप में स्वतंत्र हैं । महिलाओं की समस्याओं का समाधान भी । और परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए रोजगार की व्यवस्था पर भी काम करने की सोच रखते हुए ये महिला संगठन कार्य करेगा ।चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज की सभी महिला शक्ति से अपील करती हूँ कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़े और जुड़े।आज मैं राजस्थान की एक छोटी सी कार्यकारिणी की घोषणा करने जा रही हूँ ।कोई भी त्रुटी हो तो क्षमा की पात्र हूँ । मंजु वैष्णव संस्थापक राष्ट्रीय वैष्णव चतुःसम्प्रदाय महिला मोर्चा ,जयपुर राजस्थान
Uploded : 05:14 PM 15 Aug 2018