कल दिनांक 22/07/2018 को नवागढ़ की पावन धरती पर "छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा" के नवागढ़ इकाई का एक दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन में भव्य निशान पट के साथ सुंदर झांकी निकाल कर शहर भ्रमण किया गया तत्पश्चात इष्ट देव की पूजा अर्चना के साथ आत्मीय स्वागत के लिए बड़े बुजुर्गों सामाजिक बंधुओं व मेरी माताओं बहनों के प्यार के लिए आभारी हूँ,इस कार्यक्रम में स्वजातीय बन्धुओं ने समाज के लिए अपने अपने विचार रखे,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दयाल दास बघेल जी ( माननीय कैबिनेट मंत्री , छत्तीसगढ़ शासन) के समक्ष समाज के साथ मिलकर वैष्णव समाज के सामाजिक भवन की मांग की जिसे माननीय मंत्री जी ने स्वीकार किया व कार्यक्रम के खर्च के लिए 50000 देने की बात कही,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री दयालदास बघेल जी(कैबिनट मंत्री,छत्तीसगढ़ शासन) श्री विकासधर दीवान जी ( महामंत्री भाजपा), प्रतुल कुमार वैष्णव (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा, युवा प्रकोष्ठ) , श्री सनत वैष्णव जी जिलाध्यक्ष , संरक्षक श्री सुमंत किशोर वैष्णव जी,श्री प्रदीप कुंमार वैष्णव जी,श्री कृपाल दास वैष्णव जी,ब्लॉक अध्यक्ष श्री विजय दास वैष्णव जी,उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र दास वैष्णव जी,कोषाध्यक्ष श्री पुष्प कुमार वैष्णव जी,सचिव श्री शिवकुमार वैष्णव जी,सहसचिव नैन दास वैष्णव जी,श्रीमती वंदनी वैष्णव जी(अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)महन्त श्री संतोष वैष्णव जी, श्री उमाशंकर वैष्णव जी, श्री रामखिलावन वैष्णव जी , श्री नन्दकिशोर वैष्णव जी नवागढ़ के सभी कार्यकारिणी के सदस्य सहित विशाल संख्या में वैष्णव जन की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
Uploded : 01:10 PM 23 Jul 2018