वैष्णव बैरागी समाज तहसील स्तरीय समिति बदनावर के द्वारा समिति अध्यक्ष बलराम जी बैरागी के नेतृत्व मे शनिवार को अनुविभागीय अधिकारि पुलिस बदनावर के नाम पुलिस थाना प्रभारी को समाज की ओर से ज्ञापन सोपा गया जिसमें विगत 12 दिसम्बर की रात मे बेलस्टा फाइनेंस कंपनी बदनावर के मेनेजर राहुल बैरागी की जघन्य हत्या होने पर वैष्णव बैरागी समाज इस घटना कि घोर निंदा करता है ओर हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार करने की माँग करते हुए ज्ञापन सोपा पुलिस थाना पर ज्ञापन सोपने बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जनो नरेंद्रदास बैरागी सुरेश वैष्णव संतोष बैरागी कन्हैयादास वैष्णव कृष्णदास बैरागी कमलदास बैरागी चन्दशेखर बैरागी पिन्टू बैरागी धर्मेन्द्र दास बैरागी आदि बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होकर पुलिस थाना प्रभारी को जघन्य हत्या के विरोध करते हुए व हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी का ज्ञापन सोपा यह जानकारी समिति मिडीया प्रभारी राहुल बैरागी ने दि
Uploded : 09:40 PM 16 Dec 2017