*अजमेर महासभा का स्नेह मिलन समारोह व पोष बडा कार्यक्रम रविवार 16 दिसम्बर को अजमेर छात्रावास मे रखा गया है* । स्थान - वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर समय :- 11 am से ------------------------------------------- *विशेष*:- *राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव लड़ने वाले सभी समाज बन्धुओ का सम्मान किया जायेगा ।* ----------------------------------------- *महासभा के अध्यक्ष श्यामसुन्दर वैष्णव हरिद्वार ने बताया की कार्यक्रम मे वैष्णव शिक्षा निधि के बारे जानकारी के साथ समाज एकता और सामाजिक कार्यों पर विचार विमर्श किया जायेगा । साथ ही महासभा और शिक्षा निधि के नये सदस्य भी बनाये जायेंगे । बैठक दिन मे 11 बजे प्रारम्भ होगी । सभी समाज बन्धुओं व समितियों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से निवेदन है , कि बैठक मे समय से पधारे । व विचारों से समाज को अवगत करा जागरूकता लाये ।* निवेदक श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार अध्यक्ष महासभा अजमेर, शिक्षा निधि M. 9829508965
Uploded : 09:28 AM 11 Dec 2018