छत्तीसगढ़ के वैष्णव समाज की धरोहर, राजनांदगांव नरेश स्व. राजा महन्त घासीदास वैष्णव जी द्वारा निर्मित एवं राजनांदगांव वैष्णव राजवंश द्वारा विस्तारित "महन्त घासीदास स्मारक संग्रहालय, रायपुर" से सम्बंधित ज्ञापन माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी ( धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री) एवं श्री जितेंद्र शुक्ला जी ( संचालक, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग) को सौंपा गया । श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव जी ( प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा), श्री राकेश दास वैष्णव जी ( प्रदेश महासचिव), श्री सुरेन्द्र बैरागी जी ( प्रदेश कोषाध्यक्ष), प्रतुल कुमार वैष्णव ( प्रदेश अध्यक्ष, युवा इकाई), श्री देवव्रत वैष्णव ( प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा इकाई), श्री वैभव वैष्णव ( प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा इकाई), श्री विष्णु महेश वैष्णव, श्री गजेन्द्र वैष्णव, श्री नंद किशोर वैष्णव ( प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, युवा इकाई), श्री केशवदास वैष्णव,श्री हिरावन दास वैष्णव,श्री राधेश्याम वैष्णव, श्री अनिल वैष्णव, श्री राहुल वैष्णव, श्री नीलेश वैष्णव, श्री शेखर वैष्णव, श्री नितिन वैष्णव, श्री विनायक वैष्णव, श्री कौशल कुमार वैष्णव, श्री प्रकाश वैष्णव, श्री अजय वैष्णव श्री नारायण दास वैष्णव, श्री विपिन वैष्णव की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया । मंत्री महोदय एवं संचालक महोदय ने महन्त घासीदास जी एवं वैष्णव समाज की महत्ता का उल्लेख करते हुए शीघ्र समस्त मांग को पूर्ण करने की बात कही ।
Uploded : 09:47 AM 02 Sep 2018