कल भाटापारा ने महाप्रभु स्वामी श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा दोपहर 2 बजे शहर के प्रमुख स्थानों से होकर निकली जिसमें युवाओं में रथ खींचने को खासा उत्साह रहा,सभी श्रद्धालुओं के द्वारा अपने अपने निवास से स्वामी श्री जगन्नाथ जी,सुभद्रा मैया व बलराम जी की पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया।स्वामी श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा हमारे निवास स्थान श्री लटूरदास वैष्णव जगन्नाथ मंदिर से होकर निकलती है जिसमे श्री जगदीश वैष्णव पुजारी के देखरेख में पूजा अर्चना की जाती है,रथयात्रा में हमारे युवा वैष्णव बन्धु रूपेंद्र वैष्णव,सुमंत वैष्णव,राजेन्द्र वैष्णव,राजा वैष्णव,अमन वैष्णव,गोलू वैष्णव,भोलू वैष्णव,ओमकार वैष्णव,गुड्डू वैष्णव,पुष्कर वैष्णव,कृष्णा वैष्णव व प्रमुख रूप से श्री पन्नादास वैष्णव,श्री रमेश वैष्णव, श्री नारायण वैष्णव व अन्य शामिल रहे।
Uploded : 10:41 AM 15 Jul 2018