Online Vaishnav ऐप (Application) केवल वैष्णव समाज के चार सम्प्रदाय और बावन गौत्रों के लिए, जिनमें पूर्वजों के चलन के अनुसार वैवाहिक रिश्ते होते आये हैं, आरम्भ किया गया है। इन गौत्रों में भी कुछ लोग अपना भिन्न मत प्रकट करते हैं, इस गौत्रवली के अतिरिक्त लोगों के बॉयोडाटा को इस एप्प में शामिल नहीं किया जावेगा। लेकिन आजकल कुछ लोग अपने गौत्र के स्थान पर अपने ऋषिगौत्र, उपनाम का भी प्रयोग अपने नाम के साथ करते हैं, जैसे- कौशिक, कपिल, पाठक इत्यादि। ऐसे गौत्र वाले बॉयोडाटा को संचालक की संतुष्टि पर ही एप्प में शामिल किया जावेगा, और इस विषय में समिति संचालक के स्वविवेक (discretion) को कहीं विवाद ( challenge)का विषय नहीं बनाया जा सकेगा। Online Vaishnav ऐप (Application) सूचना एवं प्रौद्योगिकी एक्ट 2000 की धारा 2 की उपधारा(W) के तहत मान्य एक मध्यस्थ की भूमिका में कार्य करती है तथा इसका कार्यक्षेत्र समाज के लोगों की आपसी जान-पहिचान बढ़ाने तक ही सीमित है, जिसका उपयोग संयमित व सीमित मात्रा मे ही सदस्यों को प्रदत किया जावेगा | इसके साथ ही सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना का आदान-प्रदान भी उसी रूप में किया जावेगा जिस रूप में सूचना समिति को प्राप्त हुई है। इसकी सत्यता की जाँच समिति स्तर पर नहीं की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त समिति निम्नलिखित नियम व् शर्तों के आधार पर कार्य करेगी। 1. यह कोई मैरिज ब्यूरो या डेटिंग साईट नहीं है। यह वैष्णव समाज में वैवाहिक प्रयोजनार्थ बायोडाटा का जैसे आये वैसे (as it is)आदान-प्रदान करती है। एप द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर यदि किन्ही दो पक्षों में विवाह संपन्न होता है और कालांतर में उक्त सूचना का कोई अंश मिथ्या पाया जाता है, तो ऐप उसकी जिम्मेदार नहीं होगी तथा इस आधार पर समिति को किसी भी न्यायालय के किसी भी वाद में पक्षकार नहीं बनाया जा सकेगा। ऐप द्वारा एकत्रित की गई सारी सुचना व् बायोडाटा का दुरुपयोग, चोरी(pilferage) करने वाले पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकेगी और न्यायालय क्षेत्राधिकार जयपुर शहर (राजस्थान) होगा।
व्यक्तिगत जानकारी जो आपको प्रदान करने के लिए कहा गया है, और जिन कारणों से आपको इसे प्रदान करने के लिए कहा गया है, आपको उस समय स्पष्ट कर दिया जाएगा जब हम आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने के लिए कहेंगे। यदि आप हमसे सीधे संपर्क करते हैं, तो हम आपके बारे में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे आपका नाम, ईमेल पता, फोन नंबर, संदेश की सामग्री और/या संलग्नक जो आप हमें भेज सकते हैं, और कोई अन्य जानकारी जिसे आप प्रदान करना चुन सकते हैं। जब आप किसी खाते के लिए पंजीकरण करते हैं, तो हम आपकी संपर्क जानकारी मांग सकते हैं, जिसमें नाम, कंपनी का नाम, पता, ईमेल पता और टेलीफोन नंबर जैसे आइटम शामिल हैं।
Copyright Reserved Online Vaishnav