????आमन्त्रण पत्र???? ????श्री विष्णु भगवान की जय???? ????खुशखबरी???? ????????सभी समाज बन्धुओं को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता हैं कि वैष्णव ब्राम्हण सेवा संघ के तत्वावधान में वैष्णव बैरागी समाज (युवा वाहिनी) जौरा जिला मुरैना चम्बल क्षेत्र समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 19 जून 2018, द्वितीय ज्येष्ठ सुदी छटवी , मंगलवार को, तहसील जौरा जिला मुरैना(म.प्र.) में आयोजित किया जा रहा है। ???????????????????????????????????????????????????????? ????????अतः सभी समाज बन्धूओ से हाथ जोड़कर???????? आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा अपनी उपस्थिति देकर एवं विवाह योग्य युवक-युवतियों को जिनकी उम्र विवाह योग्य 21 व 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो , उनका पंजीयन करवायें व सभी समिति के पदाधिकारी व समाज बंधुओं से ???????? निवदेन है कि पुण्य कार्य के लिए तन, मन , धन देकर पुण्य कमावे व ज्यादा से ज्यादा जोड़े लाकर सम्मेलन को सुशोभित करने का कष्ट करे । सामुहिक विवाह सम्मेलन में अपने परिवार व इष्टमित्रों के साथ पधारने का कष्ट करें। जोड़ों का पंजिकरण 1 जून से चालू है। ????????????????????????मो.न. 9993333510????9144795296 ????????????धन्यवाद ???????? समस्त कार्यकारिणी ???????????????????????????????????????????????????????? ????????????????????????????
Uploded : 12:30 PM 06 May 2018