*????जय श्री कृष्ण????* *संत विटप सरिता गिरि धरनी ।* *परहित हेतु सबन्हि कै करनी ।।* संत का जीवन कभी अपने लिए नही होता,उनका जीवन तो सदा जगत के कल्याण के लिए, परोपकार के लिए ही होता है। ऐसे ही महान संत है *मरका मण्डल के पिपरिया जमात के निहंग महन्त श्री श्याम सुंदर दास जी वैष्णव जिन्होंने अपने गुरु महन्त श्री जानकी शरण दास जी वैष्णव की स्मृति में शासकीय महाविद्यालय हेतु 5 एकड़ एवं वैष्णव समाज के सामाजिक भवन निर्माण हेतु 0.30 एकड़ भूमि* सहर्ष दान स्वरूप प्रदान कर न केवल कबीरधाम जिला के बल्कि सम्पूर्ण वैष्णव समाज को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। *आज वो शुभ समय आ चुका है जब दिनांक 01/10/2018 को सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के कर कमलों द्वारा श्री जानकी शरण दास वैष्णव शासकीय महाविद्यालय पिपरिया, एवं श्री रामानंदाचार्य चौक(स्मृति-स्व.श्री सरजू दास वैष्णव,सौजन्य-श्री मनोज वैष्णव) का लाखो जनमानस के समक्ष लोकार्पण होने जा रहा है साथ ही पास में (1किमी), माँ अन्नपूर्णा मन्दिर झिरना में प्रान्त स्तरीय वैष्णव महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।* अतः आप समस्त वैष्णव बंधुओं से निवेदन है कि इस शुभ अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे। *????विनीत????* महन्त श्री संतोष वैष्णव (मरका मण्डल) महन्त श्री विवेक दास वैष्णव(संरक्षक) श्री बिहारी दास वैष्णव (जिलाध्यक्ष) वैष्णव समाज सेवा समिति कवर्धा श्री मनोज वैष्णव, श्री गोविंद दास वैष्णव, श्री दीक्षित वैष्णव,श्री विनय वैष्णव, श्री सुरेन्द्र वैष्णव ,श्री नरेन्द्र वैष्णव, श्री मनमोहन वैष्णव,श्री अमिताभ वैष्णव, श्री देवेश वैष्णव, श्री चंद्रदीप वैष्णव, श्री अनुज वैष्णव, श्री उत्तर वैष्णव, श्री संजय वैष्णव, श्री रामायण वैष्णव एवं समस्त वैष्णव परिवार ????????????????????
Uploded : 09:32 PM 29 Sep 2018