किसी भी व्यक्ति को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान देना हमारे देश की सदियों से परंपरा रही है। दो साल पहले वैष्णव चैनल ने समाज के पहले सबसे बड़े अवार्ड ''वैष्णव भूषण'' की शुरुवात की थी। इसी कड़ी को जारी रखते हुए वैष्णव चैनल द्वारा online सम्मान देने की शुरुवात की गयी है। इस सम्मान का नाम है ''Vaishnav Golden Badge" । यह दुनिया का पहला ऑनलाइन सम्मान है जिसको समाज सेवा के लिए दिया जाएगा । यह सम्मान किसी भी व्यक्ति को समाज में उनके द्वारा की गयी सेवा के लिए बिना किसी विलम्ब दिया जायेगा। यु तो वैष्णव समाज के संघठन समय समय पर समाज के लोगो को सम्मान देते आये है पर वह सम्मान ज्यादातर संघठन तक ही सिमित होते है। सम्पूर्ण वैष्णव समाज का सबसे बड़ा ये ऑनलाइन सम्मान समाज के सर्व साधारण से असाधारण व्यक्ति को सेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए दिया जायेगा है, आपको ये बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है बहुत ही जल्द वैष्णव चैनल द्वारा '' Vaishnav Golden Badge" की शुरुवात होगी ।
Uploded : 09:26 AM 03 Apr 2020