???????????????????????????????? VPL TENIS BALL CRICKET pratiyogita ???????????????????????????????? आज दिनांक 30 दिसंबर 2017 रविवार के दिन राजस्थान वैष्णव प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन हुआ जिसमें भीलवाड़ा स्टार्स और एसबीएम ग्रुप राजसमंद के खिलाड़ियों के बीच शानदार मैच देखने को मिला जिस मैच में एसबीएम ग्रुप राजसमंद ने इस प्रतियोगिता की सभी टीमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और फाइनल को जीत लिया????????????????⛳???? अजमेर नंबर वन क्रिकेट स्टेडियम जी एल ओ ग्राउंड अजमेर⛳⛳⛳⛳ मैं भव्य आयोजन अच्छी सुविधाओं के साथ किया गया l ????Final match???????????? आज का मैच देखने लायक था क्योंकि अपने वैष्णव समाज के राज्य और राष्ट्रीय खिलाडीयो ने फाइनल में हिसा लिया । ????⚡⚡☀✨???????? पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा ने 16 ओवर में 110 रन बनाए।????????????⚡⚡ ????????????????????????????जवाब में राजसमन्द ने 15.1 ओवर में मैच जीत लिया राजसमन्द में राज्य खिलाडी R. D. शर्मा (वैष्णव) ने शानदार गेंदबाजी करके 2 विकेट लिए ओर बेहतरीन फील्डिंग की वही राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्कर वैष्णव (अंडर 17 इंडिया) ने बेहतरीन 58 रन बनाए और शुरू से अंत तक बल्लेबाजी की पुष्कर भारत की टीम से नेपाल में अंडर 17 खेल चुके हैl???????????????????? विजेता टीम एसबीएम राजसमंद को पुरस्कार के रुप में ????????????????????????????????नकद ₹15000 और रनरअप रही टीम भीलवाड़ा स्टार्स को 7:30 हजार रुपए कैश दिए गए एवं श्री नरेश जी वैष्णव उदयपुर दुर्गादास विरमत्यागी जोधपुर वैष्णव युग निर्माण उदयपुर की ओर से शानदार ट्रॉफियां प्रदान की गई???? 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2017 तक आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में जिस मैच में जो खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच रहा उसे कैश 251 रुपए एवं मेन ऑफ द टूर्नामेंट रहे खिलाड़ी को ₹500 नकद पुरस्कार राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की गईl ⌛⌛⌛⌛⌛⌛⏳⏳कार्यक्रम के अंत में इस प्रतियोगिता में जिस जिस व्यक्ति ने अपना सहयोग प्रदान किया उन सभी को माल्यार्पण और मोमेंटम के द्वारा सम्मानित किया गया
Uploded : 10:36 AM 02 Jan 2018