???? ????सेहरी खांडा शौर्य दिवस ???????? ????ऐतिहासिक आयोजन???? ????उच्च कोटि का सफल आयोजन ???? ????मुख्य अतिथि-मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ????विशिष्ट अतिथि-दादा मनोहर बैरागी, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश सरकार ????श्री सतीश वैष्णव जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवा संघ ????श्री के. के बावा जी, पूर्व मंत्री पंजाब सरकार ????श्री मति निर्मला बैरागी, बीजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा ????अन्य मंत्री गण-- कविता जैन, मंत्री हरियाणा सरकार रमेश कौशिक, सांसद, सोनीपत मनीष ग्रोवर,मंत्री हरियाणा सरकार। ????3 नवंबर को हरियाणा की पावन धरती पर सेहरी खांडा शौर्य दिवस, गांव सेहरी खांडा, सोनीपत में इतिहास रचा गया। वीर बंदा बैरागी और वैष्णव बैरागी समाज के नाम को चार चांद लगा दिए गए। डॉ. राज व टीम ने साबित कर दिया कि शिक्षित विद्वान लोग समाज को कैसे एक नई दिशा दे सकते हैं। ????मुख्यमंत्री ने मंच से 203 करोड रुपए की घोषणा की जोकि किसी सामाजिक मंच से होने वाली घोषणाओं में सबसे बड़ी हैं। 100 करोड़ के कार्य तो बैरागियों के नाम से ही होंगे। ????मुख्यमंत्री ने अपने पूर्वजों को बंदा बैरागी की आर्मी का योद्धा बताया जिससे बैरागी समाज का सर गर्व से ऊंचा हो गया कि मुख्यमंत्री के पूर्वज भी बैरागी की सेना में शामिल होकर धर्म की रक्षा के लिए लड़े हैं। ????मुख्यमंत्री ने मंच से स्पष्ट कर दिया कि नाम पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। महापुरुषों के नाम पर कार्यक्रम होने चाहिए चाहे वह किसी भी नाम से हो। ???? बंदा बैरागी आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी गई। जिसके लिए सरकार 50 करोड़ देगी। ????एक सरकारी अस्पताल जिसमे डाक्टर अपवाईंट कर दिये गये है। ????एक मेडिकल वैन, चलता फिरता अस्पताल ????नागा वाली बैरागी सरोवर का सौंदर्य कर्ण के लिए एक करोड़। ???? सेहरी खांडा से लगतीं सड़को का निर्माण व कई सारे और कार्यों की भी घोषणा हुई ???? 230 लड़कियों को साइकिलें बांटी गई ????वैष्णव बैरागी परंपराओं के अनुसार मेहमानों का स्वागत किया गया व मुख्यमंत्री जी को बैरागी सेना के अस्त्र-शस्त्र तलवार धनुष बाण व वैष्णव बैरागी समाज के धर्म रूपी चिमटा व अन्य प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। ????बार बार मंच से वैष्णव संप्रदाय,बैरागी साधु संतो, बैरागी निर्मोही अखाड़ा की गौरवशाली बातें की गई। ????डॉ राज ने अपने भाषण से वीर बंदा बैरागी, बैरागी समाज और उनका पैतृक निवास सेहरी खांडा को सर्वोच्च स्थान दिला दिया। डॉ राज ने कार्यक्रम के माध्यम से वैष्णव बैरागी समाज को धर्म की रक्षक सिद्ध कर दिया। चाहे वो मंदिरों से या अस्त्र शस्त्रों से। ????दादा मनोहर बैरागी के भाषण से पूरा मंत्रिमंडल व सभागण गदगद हो गए और मुख्यमंत्री जी दादा मनोहर के सम्मान मे खडे हो गये। ????सतीश वैष्णव जी और के के बावा जी के भाषण ने समाज में एक नई लहर पैदा कर दी। सभी को यह महसूस करा दिया कि वैष्णव बैरागी कितनी बड़ी कौम है। सभी ने बार बार, बार-बार तालियों से स्वागत किया। ????इतना अनुशासित कार्यक्रम देखने को नहीं मिलता लोग ऐसे ध्यान से सुन रहे थे कि सिर्फ और सिर्फ पंखो की आवाज सुनाई दे रही थी। ????इससे पहले कभी भी किसी मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल ने वीर बंदा बैरागी और बैरागी समाज के बारे इतने कसीदे नहीं पढ़े होंगे इसका पूरा श्रेय डा राज के अथक प्रयासो व उनकी दूरदर्शी सोच को जाता है। समाज ने माना कि डॉ राज बहुत बड़े विद्वान ही नहीं अपितु चाणक्य नीति व दूरदर्शी सोच के हैं। ????अंत में सभी ने डॉ. राज व टीम को बधाई दी और उनको तलवार देकर सम्मानित किया। ????बैरागी समाज व दूसरे समाज के लोगों ने कार्यक्रम मै बढ़-चढ़कर सफल कराया इसके लिए हम सबके धन्यवाद व आभारी हैं। ????पुणः डॉ राज उनकी सोच, बुद्धिमता और चाणक्य नीति के साथ समाज को एक नया गौरव एक नई ऊंचाई और एक सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए धन्यवाद, आभार। समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा...
Uploded : 07:18 PM 09 Nov 2018