बधाई ! बधाई ! बधाई! बधाई! ???????????????????????????? *शीघ्र शुभारंभ* *सेवा संघ TV चैनल* (नई सोच - नई दिशा) ???????????????????????????? परम प्रिय साथियों जय सेवा संघ ???? आप सभी को बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है की वैष्णव समाज के देश के सबसे बड़े संगठन *अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (चतु:संप्रदाय) सेवा संघ- मुंबई* का शीघ्र ही *सेवा संघ टीवी चैनल* का शुभारंभ होने जा रहा है! ???????????????????????????? इस चैनल के माध्यम से *सेवा संघ के देश के कई अंचलों में सामाजिक समरसता के जो कार्यक्रम होते हैं, उनको तथा देश मैं वैष्णव समाज मैं बहुमुखी प्रतिभा की कमी नहीं है, ऐसी प्रतिभाओं को *इस चैनल के माध्यम से आगे लाना , ????शिक्षा के प्रति जागरूक करना व समाज में कुरीतियां मिटाने हेतू जन जागरण करना, युवाओं को रोजगार के अवसरों तथा ????लघु उद्योगों के संबंध में प्रमुख जानकारी उपलब्ध कराना ताकि समाज के हमारे युवा ????उद्यमी बन सके* ! वैष्णव समाज की समृद्धि शाली परंपराओं को आम वैष्णव जन तक पहुंचाना ही *हमारे प्रमुख लक्ष्य रहेंगे* ! *सेवा संघ टीवी चैनल को फेसबुक और यूट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा तथा समाज की समृद्धशाली परंपराओं , हमारे गोत्र के द्वारे तथा द्वारचार्य जी आदि की जानकारियां दोनों माध्यम पर कभी-कभी एक साथ लाइव भी की जाएगी* *आप सभी की शुभकामनाओं के हम आकांक्षी हैं* ! सदैव आपका *सतीश वैष्णव* राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (चतु:संप्रदाय) सेवा संघ- मुंबई ????????????????????????????
Uploded : 08:15 AM 07 May 2020