श्री वैष्णव चतुः सम्प्रदाय तमिलनाडु ट्रस्ट के द्वारा चेन्नई कोल्लतुर मे श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर 2008-2009 मे बनवाया गया, भगवान की कृपा से मंदिर प्रांगन मे भवन निर्णय का कार्य 2018 मे शुरु किया गया, भवन लगभग तैयार है, यह भवन एक मंजिला है, लग भग 3500वर्ग फुट मे बना है,इस मे 6कमरे है, शीघ्र ही भवन का कार्य पूर्ण हो जाएगा । आपका आनन्द रामरावली
Uploded : 12:43 PM 05 Jul 2020