श्री नृसिंहद्वारा मीठाराम जी के मन्दिर उदयपुर में दिनांक 25.03.2019 सोमवार को श्री 1008 महामण्डलेशवर रामचन्द्र दास जी खाकी की अध्यक्षता एवं महन्त हर्षिता दास के सयोजंन में फूलडोर रंग पचंमी महोत्सव मनाया गया, महोत्सव में श्री नरसिंह भगवान को विभिन्न रंग बिरंगो फूलों व गूलाल के रंगो से श्रृंगार किया गया एवं गुलाल के विभिन्न रंगों से भक्तजन रंगोत्सव से सरोबार हुए । साथ ही ईस पावन पर्व पर युवराज श्री नौनिधि दास द्वारा भजनों की सुन्दर प्रस्तुति दी साथ ही श्रीमान प्रेमदास जी वैष्णव व पार्टी द्वारा परम्परागत भजनों व गीतों से भक्तों एवं दर्शनार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । तत्पश्चात समस्त भक्तों व दर्शनार्थियों ने परसाद ग्रहण किया ।
Uploded : 04:36 PM 30 Mar 2019