लॉकडाउन के चलते अलवर निवासी कॉन्स्टेबल विकेश वैष्णव कोरोना महामारी के खिलाफ झालावाड़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिनकी शादी 7 मई को अलवर निवासी सपना शर्मा के साथ होने वाली थी इन्होंने ड्यूटी को महत्व देकर शादी को लॉकडाउन के बाद करने को कहा है कॉन्स्टेबल ने अपनी शादी से ज्यादा अपना फर्ज समझा इसमें सपना ने भी सहमति देकर कहा कि पहले फर्ज निभाओ ऐसे में उन्होंने घरवालों को शादी स्थगित करने को कहा है कॉन्स्टेबल के इस निर्णय को सभी ने सराहा
Uploded : 12:32 PM 12 May 2020