रेलमगरा।विधानसभा चूनावो का बिगुल ही टिकट के लिए दावेदारी की होड़ लगी हुई है तो वही वैष्णव बैरागी समाज ने भी नाथद्वारा,राजसमन्द,सहाडा,सुमेरपूर जतारण विधानसभा में वैरागी समाज की दावेदारी की पूरजोर तरिके से दावेदारि की मांग उठ रही हैं । वही समाज के प्रतिनिधित्व के लिए की जा रही दावेदारी को देख कर स्थानीय भाजपा एव कॉंग्रेस केदायर नेताओ की पेरो के नीचे से जमीन खिसकने लगी है । समाज के प्रतिनिधित्व के रुप में विधानसभा नाथद्वारा अशोक वैष्णव,राजसमंद प्रहलाद वैष्णव,सहाडा से गोपाल वैष्णव,जेतारण सन्तोष वैष्णव,सूमेरपर रंजू रामावत को प्रत्याशी के रुप मे घोषित किया। वैरागी समाज के प्रतिनिधित्व को लेकर सहाडा विधानसभा के मटुनीया गाँव में बैरागी समाज का विशाल सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के वैष्णव के आथित्य में आयोजीत हुआ। (कन्हैया वैष्णव)
Uploded : 09:21 AM 27 Oct 2018