पिपरिया (जिला- कवर्धा, छत्तीसगढ़) में वैष्णव समाज के मठाधीश महन्त श्री श्याम सुंदर दास वैष्णव जी (महन्त, पिपरिया मठ) के द्वारा पिपरिया में कॉलेज निर्माण हेतु 5 एकड़ भूमि (अनुमानित मूल्य पन्द्रह करोड़ लगभग) दान की गई थी । उक्त भूमि पर निर्मित कॉलेज का नामकरण मठ के पूर्व महन्त स्वर्गीय श्री रामजानकी शरण दास वैष्णव जी के नाम पर करने की घोषणा करते हुए माननीय डॉ रमन सिंह जी ने आज कॉलेज भवन का उद्घाटन किया । साथ ही पिपरिया चौराहे का नाम स्वर्गीय श्री सरजू दास वैष्णव जी की स्मृति में "जगतगुरु रामानंदाचार्य चौक" करने एवं जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा हुई । इस अवसर पर श्री मनोज वैष्णव जी (पुजारी , अन्नपूर्णा मंदिर) के द्वारा मूर्ति के व्यय राशि को स्वयं के द्वारा निर्वहन करने की घोषणा की गई । इस अवसर पर श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव जी (प्रदेशाध्यक्ष , छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा) श्री सुरेंद्र बैरागी जी (प्रदेश कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा ) प्रतुल कुमार वैष्णव (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा, युवा इकाई) श्रीमती सत्यभामा वैष्णव जी (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा, महिला प्रकोष्ठ) श्री वैभव वैष्णव जी (प्रदेश उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा, युवा इकाई) श्री लोकेश वैष्णव जी (प्रदेश उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा, युवा ईकाई,) श्री कमलेश वैष्णव जी(जिलाध्यक्ष जांजगीर चाम्पा),श्री राकेश वैष्णव जी रिसदा,श्री महन्त सन्तोष वैष्णव जी,श्री प्रणव दास जी ,श्री गौकरण दास वैष्णव जी,श्री नरेन्द्र वैष्णव जी, श्री मनमोहन दास वैष्णव जी, श्री गोविंद वैष्णव जी, श्री कौशल वैष्णव जी, श्रीमती आशा वैष्णव जी, श्री पन्नादास वैष्णव जी, श्री रजनीश वैष्णव जी,श्री सुनील वैष्णव जी, श्री रविन्द्र वैष्णव जी, श्री रमेश वैष्णव जी,श्री उपेंद्र(बब्बू) वैष्णव जी, श्री पारस वैष्णव जी सहित प्रदेश भर से सैकड़ो की संख्या में वैष्णवजन उपस्थित थे।
Uploded : 10:11 PM 01 Oct 2018